अडींग(उत्तर प्रदेश) – अडींग,सुविधा और सोच ,समरसता और समन्वय कैसे किसी गांव की दशा और दिशा बदल सकते हैं.यहां विकासखंड गोवर्धन की ग्राम पंचायत अडींग इसकी मिसाल पेश कर रहा है.इस युवा प्रधान ने जो सोचा वो कर दिखाया. पंचायती राज और ग्राम यहाँ स्वाबलंबी के साथ शिक्षा स्वास्थ्य विकास की समृद्धि इस गांव को देश-दुनिया में प्रसिद्ध कर रही है.जहां युवा प्रधान प्रतिनिधि स्वर्गीय श्री नितिन रावत व प्रधान श्रीमती स्नेहालता रावत की सोच ने पूरे गांव का नक्शा बदल दिया. जो ग्रामीण कभी कच्ची पगडंडी पर चलते थे वह आज पक्के रास्तों से अपनी मंजिल पार कर रहे हैं.वही हर घर में पीने के लिए मीठे पानी की व्यवस्था सुचारू है तो वही गांव की गलियों में मिट्टी की ईट या कच्चा रास्ता देखने को नहीं मिलेगा.यहां गांव की हर गली इंटरलॉकिंग या सीसी सीमेंट की दिखाई दे रही है.वही अडींग ग्राम प्रतिनिधि स्व.नितिन रावत के भरपूर प्रयासों से आज अडींग गांव को बहुत बड़ी सफलता मिली है. यहाँ नितिन रावत के प्रयासों से अडींग के लिए सरकार द्वारा लगभग 39 करोड़ रुपये विकास हेतु मंजूर किये गए.आपको बतादें कि अब गांव में होने जा रहे विकास में 67 खरंजे,5 नालों का निर्माण, कुंड ,पीने का पानी, सोलर लाइट, पानी की टंकी, आरओ प्लांट, कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम, विद्यालयों की मरम्मत, स्वच्छता हेतु आदि कार्य योजनाओं के लिए लगभग 38 करोड़ के विकास कार्य जल्द शुरू होने जा रहे है.वही ग्रामीणों ने अडींग प्रधान प्रतिनिधि स्व. नितिन रावत के अथक प्रयासों की सरहाना की है। रिपोर्ट -धर्मेन्द्र सिंह /updated by gaurav gupta