बनमनखी (पूर्णिया) – पीड़ित मानवता की सेवा के संकल्प लिए वनमनखी के दो युवा रक्त वीरों ने रक्त की कमी के कारण जीवन और मौत का सामना कर रहे एक
बुजुर्ग को अपना रक्तदान कर जान बचाते हुए समाज के समक्ष एक अनुकरणीय मिशाल पेश की ।
अपने मानवीय दायित्व का निर्वहन करते हुए प्रथम बार रक्तदान कर रहे राजहाट वार्ड नंबर 14 के निवासी एवं समाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार पिता बालबोध चौधरी एवं शिक्षक नेता सुशील आर्य ने बनमनखी की वरिष्ट शिक्षिका मंजू कुमारी के बुजुर्ग पिता भुवन प्रकाश राय को अपना रक्त देकर जान बचाने का श्रेयस्कर कार्य किया है ।जिसकी सर्वत्र भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है । रक्तदान करने वक्त इन दोनों युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता का भाव झलक रहा था। रक्तदान के अवसर पर युवाओं का उत्साह वर्धन एवं सकारात्मक सहयोग हेतु राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एवं सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत गुप्ता एवं संघ के खंड कार्यवाह संतोष मुखिया शाखा मुख्य शिक्षक राधेश्याम गुप्ता आदि उपस्थित थे। updated by gaurav gupta