मधेपुरा – आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर के माछिल इलाके मे आतंकियो के घुसपैठियों की कोशिश को नाकाम करने के दौरान *BSF* के एक कैप्टन समेत 4 जवान सहिद वीरगति को शहीद हो गए।

इस दौरान सेना ने 3 घुसपैठियों आतंकियो को मार गिराया है ।

कैप्टन आशुतोष कुमार ..पिता रविन्द्र भारती मधेपुरा जिले के घेलाड़ प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत के जागीर टोला के  वार्ड 17 के रहने वाले थे।

शहीद कैप्टन आशुतोष कुमार के पिता रविन्द्र भारती घैलाढ़ प्रखंड में पशु चिकित्सालय मे अनुसेवक के पद पर कार्यरत है।

शहीद कैप्टन आशुतोष दो वर्ष पूर्व ही सेना में बहाल हुए थे….लगभग नौ महीनों से बॉर्डर पर तैनात थे।

शहीद कैप्टन दो बहन और एक भाई है…

रविवार की अहले सुबह बि एस एफ की 12 जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे उषी देखे 5 आतंकियो को घुसपेट करता देखा गया

आपको बता दें कि रविवार को BSF के 12 जवान पेट्रोलिंग करने के दरबियांन 5 कि संख्या में घुसपैठ करते देखा गया था।  सिंहेश्वर संवाददाता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta 

loading...