फारबिसगंज(अररिया)-युवा एकता संगठन फारबिसगंज के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने मदरसा आलिया दारुल कुरान दरभंगिया टोला के ऊपर गम्भीर आरोप लगाया है। नौशाद ने कहा कि मदरसा के उपर 2016, 2018, 2020 के वस्तानिया एग्जाम का एक भी (मार्कशीट) कागज किसी विद्यार्थी को नहीं मिला है। एग्जाम देने के बाद भी इस तरह का अगर माहौल रहा तो मुस्लिम बच्चे बच्चियां शिक्षा से दूर हो जाएंगे इसलिए मैं मदरसा आलिया दारूल कुरान के हेड मौलवी से मदरसा के चेयरमैन एवं बोर्ड के अब्दुल कैय्युम अंसारी से मेरा एक निवेदन है कि मदरसा आलिया दारुल कुरान वस्तानिया बच्चा का रिजल्ट नहीं बना है आखिर ऐसा क्यों एग्जाम देने के बावजूद भी रिजल्ट नहीं आता है। यह बोर्ड में दाखिल है या नहीं की ऐसे ही फर्जी एग्जाम लिया गया है।अगर दाखिल है तो एग्जाम देने के बावजूद भी रिजल्ट क्यों नहीं आता है? मदरसा बोर्ड के नाजिम इम्तिहान से मेरी गुजारिश है। कि वह इस पर गौर करेंगे अन्यथा मदरसा आलिया दारुल कुरान दरभंगया टोला वस्तानिया एग्जाम का रिजल्ट नही भेजेंगे तो विद्यार्थी के साथ आंदोलन करेंगे मदरसा एवं बोर्ड के खिलाफ। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब ,updated by gaurav gupta 

loading...