फारबिसगंज(अररिया) – जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी0एच0 की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाभवन में गरीब कल्याण योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यो की प्रगति को लेकर बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम पूर्व बैठक में दिए गये निदेशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।बैठक में एनएच, आरडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, मनरेगा, आवास निर्माण, शौचालय निर्माण, जिला पंचायतीराज इत्यादि से जुड़े कार्यों के प्रगति को लेकर विभागवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान प्रगति धीमी पाये जाने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को हिदायत दी गई निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगली बैठक में प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक मैं मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान पशु शेड निर्माण, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सामुदायिक स्वच्छता केंद्र का निर्माण सोख्ता निर्माण को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी संबंधित पदाधिकारी को कार्य प्रगति में में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। सभी लंबित पुरानी योजनाओं का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। केभीके एवं आरसेटी से समन्वय स्थापित कर मुर्गी एवं बत्तख पालक कृर्षिकों को प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि पंचायतों में लिए गये योजनओं के नाम एवं संख्या का पूर्ण विवरणी समर्पित करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गरीब कल्याण योजना श्री विकास कुमार, कार्यपालक अभियंता, एनएच, आरडब्ल्यूडी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारिगण मौजूद थे। रिपोर्ट – अब्दुल वहाब,updated by gaurav gupta 

loading...