मधेपुरा/मुरलीगंज(संवाददाता संजीव कुमार ) – कोरोना के बढ़ते आंकड़े के रोकथाम के लिए जिलाधिकारी द्वारा लगातार जागरूकता को लेकर सजग दिख रहे हैं। विगत दिनों ही कोरोना जागरूकता रथ को भी रवाना किया गया है। कोरोना के रोकथाम के लिए मुरलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई प्रेमचंद पासवान समेत पुलिस बल व कमांडो टीम अजित कुमार ,जितेंद्र कुमार के साथ बिना मास्क के निकले हर आने-जाने वाले राहगीरों का चालान काटा गया। साथ ही साथ लोगों को जागरुक करते हुए भी नजर आए।
मौके पर जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हमे कोरोना के रोकथाम के लिए हर व्यक्ति को खुद की जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी। हम सभी को घर से निकलने से पहले मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करके ही निकलना होगा और अवश्यक न हो तो घरों से न निकले।
अनुभवी आंखें परिवार की ओर से यही पुकार संयम बरतें- सुरक्षित रहें,घरों में रहे बिना मास्क के बाहर ना निकले,घर से जब भी निकले तो मार्क्स लगाना सुनिश्चित करें। updated by gaurav gupta