बनमनखी(पूर्णियां) – पोस्टमास्टर जनरल उत्तरी क्षेत्र बिहार के निर्देशानुसार 30 और 31अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया है। उसी अंतर्गत आज डाक विभाग के द्वारा वृक्षारोपण का अभियान चलाया गया था। उसी के तहत धरहरा डाकघर के डाकपाल राम कुमार के द्वारा कई फलदार वृक्ष आम कटहल रोपे गए।और उनके सुरक्षा के लिए रक्षासुत बांधा गया। यह कार्यक्रम अमूमन सभी ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों के परिसर में चलाया गया था।यह कार्यक्रम कल भी सुबह में चलेगा, धरहरा पोस्टमास्टर ने आमजन से अपील किये हैं कि सभी व्यक्ति कम से कम एक आमला का वृक्ष आवास परिसर में लगाए। जिसके फल को अमृत फल माना गया है। इस वृक्ष से जहाँ वातावरण शुद्ध होता हैं। वही इन के फल में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता हैं। जो स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए साथ दे रहे थे। राम कुमार ,पूर्णिया के एस डी आई विमल दीप बनमनखी के डाकपाल अजीत कुमार ,विश्वजीत सिन्हा ,काझी डाकघर के डाकपाल कौशलेन्द्र झा। updated by gaurav gupta 

loading...