पूर्णियां – कसबा के धनकनिया में एक चौदह वर्षिय दलित किशोरी के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के युवक दुवारा बलात्कार किये जाने की घटना को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने चिंता व्यक्त की हैं।विहिप के विभाग मन्त्री बिनोद कुमार लाठ,बजरंगदल ज़िला सयोंजक चंदन राज ओर ज़िला मीडिया प्रभारी विवेक कुमार लाठ सहित भाजपा नेता मनोज मोदी ने कहा हैं कि क़स्बा प्रखंड में एक महीने के अंदर ये दूसरी घटना हैं। जिसमे दलित समाज की नाबालिक बेटी के साथ समुदाय विशेष के युवक के दुवारा दुष्कर्म किया गया हैं।विहिप लगातार लव जिहाद के विरुद्ध संघर्ष कर रहा।किंतु पूर्णिया जिले में ऐसी वारदात लगातार बढ़ रही।डगरवा में अभी कुछ दिन पहले ही ऐसी घटना घटी है।जो कि अत्यंत चिंतनीय हैं।विहिप के अंतरास्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे भी बुधवार को प्रेस वार्ता कर लव जिहाद ओर प्रसाशन दुवारा मुस्लिम समुदाय के इस तरह के कुकर्म करने वालों युवकों पर कार्यवाही न करने ओर पझपात करने पर आपत्ति जता चुके हैं।पूर्णिया विश्व हिन्दू परिषद पुलिस प्रसाशन से ये माँग करती हैं कि ऐसी घटनाओं पर अविलम्ब रोक लगाने का कार्य करते हुए दोषी व्यक्ति पर तुरन्त कार्यवाही करे।ओर सम्बंधित पीड़ित परिवार को सुरझा प्रदान करें।अब स्थिति अत्यंत गम्भीर हो चुकी हैं, और हिन्दू समाज के अंदर सरकार ओर प्रसाशन के प्रति अंसतोष व्याप्त हैं। रिपोर्ट – रोशन कुमार , updated by gaurav gupta 

 

 

loading...