पूर्णियाँ – सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्र सिंह ने सरकार से मांग की है कोरोना संकट काल से निपटने हेतु पूर्णिया जिला के शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर तत्काल चिकित्सा सहयोग केंद्र बनाकर आम जनों का स्वास्थ्य सेवा एवं जागरूकता किया जाए ताकि बड़े सरकारी हॉस्पिटल में भीड़ कम लगे और संक्रमण से लोगों का बचाव हो लोग अभी भय आक्रांत हैं और लोग समझ नहीं पा रहे हैं क्या करें इसलिए अगर शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर चिकित्सा सहयोग केंद्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर चिकित्सा सहयोग केंद्र तत्काल खोला जाए तो इससे लोगों को बहुत ही ज्यादा सहयोग मिलेगा और संक्रमण होने से लोगों का बचाव होगा पूर्णिया जिला के जनता के प्रतिनिधि को भी चाहिए वह अपने स्तर इस तरह के पहल करे इस कार्य को करने में अपनी भूमिका निभाए ताकि इस महामारी से निपटा जा सके की वर्तमान परिस्थिति में जिस प्रकार के संक्रमण का स्तर बढ़ता जा रहा है इसको रोकने का मात्र यही उपाय रह गया है अन्यथा जहां संक्रमण नहीं है संक्रमण का खतरा वहां भी पहुंच जाएगा और इससे कोई भी अछूता नहीं रहेगा। updated by gaurav gupta

loading...