अररिया (संवाददाता मनीष कुमार ) – : नगर परिषद अररिया के मुख्य पार्षद पर लगा अविश्वास को पार्षदों ने एकमत से खारिज कर दिया।रितेश तीसरी बार मुख्य पार्षद के कुर्सी पर काबिज होने में सफल हो गये।अररिया नगर परिषद में चल रहे 2007 से अविश्वास के खेल पर विराम लगाते हुये रितेश ने अपने आपको बाजीगर साबित कर दिया।रितेश राय के कार्यकुशलता और विकासमयी सोच से प्रभावित होकर मुख्य पार्षद को समर्थन देनेवाले पार्षदों की संख्या बढ़ी है,2019में लगे अविश्वास में रितेश को15पार्षदों का साथ मिला था,इसबार लगे अविश्वास में21पार्षदों ने अपनी आस्था मुख्य पार्षद रितेश राय में दिखायी।विश्वास मत जीतने के बाद मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय ने कहा कि मैं मुझे समर्थन देने वाले सभी पार्षदों का आभार व्यक्त करता हूँ,आनेवाले दिन में मैं सभी पार्षदों को साथ लेकर नगर परिषद अररिया का पूर्ण विकास की गति को बढ़ाऊँगा, सभी को सम्मान और उनकी वार्ड की समस्या को तत्परता से निदान करवाऊंगा।विरोधियों के द्वारा बार बार वार्ड पार्षदों को दिगभ्रमित कर मेरे क्रियाकलाप पर अविश्वास लाकर नगर के विकास को बाधित तथा अपनी कुर्सी की चाहत की मानसिकता को उजागर किया जाता है जिसे विकास के पक्षधर पार्षदों ने एक बार फिर सिरे से नकार दिया है।इस अविश्वास के दौरान पार्षदों को एकजुट और रणनीति बनाने में अविनाश कुमार सिंह,अविनाश आनन्द, शशिभूषण झा, पिंकू यादव, संजय कुमार अकेला ने अहम भूमिका निभायी। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान, वार्ड पार्षद दीपा आनन्द, आभा झा, नूर आलम टीपू, श्याम कुमार मंडल, सीता देवी, अनुज कुमार वर्मा, स्वीटी दास गुप्ता,काशफुद्दूजा,अशोक रजक, नारायण पासवान, मीरा देवी ,रंजीत पासवान,अन्य वार्ड पार्षद मुख्य रूप से मौजूद थे। अररिया सासंद प्रदीप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अविनाश आनंद, व पूर्व वार्ड पार्षद कमाले हक,आदि ने मुख्य पार्षद रितेश कुमार राय को बधाई दी। updated by gaurav gupta 

loading...