बनमनखी (पूर्णिया) – अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी में इन दिनों कुत्ता काटने के संक्रमण से बचाव को लेकर पड़ने वाले रेबीज वैक्सीन के अभाव के कारण आम मरीजों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित मरीज इसे ऊंची कीमत पर बाजार से खरीदने को विवश हो रहे हैं।विगत माह फरवरी से ही इसकी अनियमित एवं अपर्याप्त आपूर्ति होने के कारण दूरदराज से वैक्सीन के आस लगाए मरीजों को प्रत्येक दिन वापस बैरन अपने घर लौटना पड़ रहा है ।अस्पताल कर्मियों द्वारा वैक्सीन लेने के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया जाने की सलाह दी जा रही है ।करोना महामारी के लॉक डाउन की इस मुश्किल घड़ी में गाड़ियों का आवागमन बंद होने के कारण इस समस्या से पीड़ित मरीज पूर्णिया जाकर वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं इस गंभीर समस्या को लेकर रोगी कल्याण समिति के सदस्य सह सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत कुमार गुप्ता ने जिले के तमाम
स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े आलाअधिकारियों से इस वैक्सीन की पर्याप्त एवं नियमित आपूर्ति की मांग की है ताकि आम पीड़ित मरीजों को वैश्विक आपदा की लॉक डाउन में वैक्सीन लेने पूर्णिया ना जाना पड़े। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...