पूर्णियाँ – सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 1100 रुपया जमा करने के साथ ही लोगों को कोरोनावायरस के प्रति ऑनलाइन सोशल मीडिया व्हाट्सएप गूगल मीट जूम ऐप के माध्यम से लगातार जागरूक किया जा रहा है। चुकी पूर्णिया में कोरोना का एक मामला उजागर हो चुका है जिसके कारण लोगों को इसके प्रति अब अत्यधिक सतर्क होने की आवश्यकता है क्योंकि पूर्णिया इस वायरस से 26 अप्रैल तक पूरी तरह से सेफ था लेकिन एक संक्रमित व्यक्ति मिलने से और उसकी यह पुष्टि की वह दिल्ली से आया है यह स्पष्ट होता है यह वायरस आयात हो रहा है। इसलिए सोशल डिस्टेंस लॉक डाउन हाइजीन सैनिटेशन का पालन इमानदारी पूर्वक करें इम्यून सिस्टम बढ़ाने हेतु तुलसी दालचीनी लॉन्ग मरीज युक्त का काढ़ा प्रयोग करें पोस्टिक आहार लें हल्का-फुल्का व्यायाम और फिजिकल एक्सरसाइज घर पर करें अपने घर पर किसी को नहीं आने दे ना किसी के यहां जाएं फोन व्हाट्सएप अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहें किसी को भयाक्रांत ना करें जिला प्रशासन द्वारा सुझाए गए उपाय का पालन करें कोरोनावायरस से लड़ रहे सभी कर्मी का सम्मान करें डॉ अजीत ने कई लोगों को ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह भी दिया और लोगों से आग्रह किया कि वैसे रोगी जो घर पर रह सकते हैं निहायत जरूरी नहीं है तो बाहर नहीं निकले कुछ दिनों के लिए ऑपरेशन और अन्य वैसे चिकित्सीय कार्य जो निहायत जरूरी नहीं है उन्हें टाल दें घर पर ही रह कर एहतियात बरतने की सलाह देने के साथ ही लोगों को पैनिक होने से बचने का सलाह दिया साथ ही बताया कि अगर आप जागरूक रहेंगे तो कोरोनावायरस से बचें रहेंगे सोशल डिस्टेंस और ब्लॉक डान का पालन करें और कोराना से बचें
इस महामारी से बचाव हेतु पीएम राहत कोष में सहयोग अध्यक्ष डा अजीत प्रसाद सिंह द्वारा ग्यारह सौ रुपया दान किया गया और लोगों को भी आवश्यकता मुताबिक जितना संभव हो सके दान हेतु प्रेरित किया गया। updated by gaurav gupta