बनमनखी (पूर्णिया) – बनमनखी नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक हृदय नगर चौक के पास वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकटकाल में लॉक डाउन के कारण फंसा सादरी राजस्थान का एक गरीब मजदूर मूर्तिकार परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों एवं भाइयों के साथ रोजगार बंद होने के कारण समुचित भोजन के अभाव में वेबस एवं लाचार पूर्ण जिंदगी जीने को विवश है। मदद की आस लगाए इस 12 सदस्यीय गरीब परिवार की जानकारी मिलते हैं सर्वप्रथम बजरंग दल बनमनखी के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा पीड़ित परिवार के पास पहुंचकर तत्काल राहत देते हुए उन्हें राहत सामग्री के तौर पर चावल दाल आलू तेल नमक आदि सामग्रियों की व्यवस्था कर उन्हें दी गई । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संतोष मुखिया विश्व हिंदू परिषद शिव शंकर तिवारी बजरंग दल के गोविंद झा एवं प्रखंड संयोजक मोनू कुमार सुधांशु राधेश्याम उज्जवल गौरव समाजसेवी रंजीत गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं वार्ड पार्षद नितेश जयसवाल आदि उपस्थित थे। मौके पर मौजूद समाजसेवी रंजीत कुमार गुप्ता एवं वार्ड पार्षद नितेश जयसवाल ने राजस्थान के इस गरीब असहाय पीड़ित मजदूर मूर्तिकार परिवार की ओर प्रशासन की का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राहत देने की मांग की है। updated by gaurav gupta