बनमनखी(पूर्णियाँ ) – बनमनखी में समाजसेवी ने मनाया अक्षय तृतीय को दीप प्रज्वलित कर भगवान परशुराम कि जयंती मनाई ।

उक्त कार्यक्रम समाजसेवी श्री मुकेश पांडे कि अध्यक्षता मेँ उनके निजी आवास शिक्षानगर में मनाई गई तथा कोरोना संकट को ध्यान मे रख़ते हुए सामजिक नहीं अपितु शारीरिक दुरी का खास ध्यान रखा गया. उन्होने बताया कि भगवान परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार थे तथा उनकी पुजा करने से भक्तों को भय से मुक्ति मिलती है.

वहीं विश्व हिन्दु परिषद् बनमनखी के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री शिवशंकर तिवारी ने कहा कि भगवान परशुराम महान शिवभक्त और पितृभक्त थे, और साथ हिं उन्होने बताया कि महाराज जनक को भगवान परशुराम ने उपदेश देते हुए कहा था कि, कर्म हिं वर्ण है, कर्म हिं जाती है, कर्म हिं आरंभ है, कर्म हिं अंत, और कर्म ही धर्म हैं।

उक्त कार्यक्रम मेँ समाजसेवी रणजीत गुप्ता , भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता , रमन चौबे , मनोज दास , अभिजित पांडेय , बजरंग दल के नगर संयोजक उज्जवल कुमार मौजूद थे। updated by gaurav gupta 

loading...