सहरसा- डेस्क…..सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के कोसी तटबंध के भीतर बकुनिया में गुरुवार को दो सौ गरीब नि सहाय लोगों के बीच समाजसेवी किसुन यादव ने अंग वस्त्र व आर्थिक नगद राशि का वितरण कर लोगों को सहयोग किया. बकुनिया डाकघर के पोस्ट मेन सह समाजसेवी किसुन यादव ने अपने निजी आवास पर गुरुवार को डाक अधीक्षक दिलीप कुमार दास, डाक निरीक्षक शशि कुमार सिंह ,डाक अभीदर्शक शैलेंद्र कुमार ,नवहट्टा उप डाकपाल संजय कुमार मेहता के उपस्थिति में अंग वस्त्र व नगद आर्थिक राशि का वितरण किया. सरकार के द्वारा जारी लॉक डाउन निर्देश का पालन करने का लोगों से आग्रह करते हुए.किसुन यादव ने सोशल डिस्टेंस के आधार पर लोगों के बीच एक मीटर की दूरी बनाकर लंबी कतार लगाकर अंग वस्त्र एवं नगद राशि का वितरण करते हुए. इस वैश्विक महामारी के समय में अपने घर में रहने का आग्रह किया. इस वैश्विक महामारी के समय में अंग वस्त्र व भोजन सामग्री सहित नगद राशि वितरण करने वाले प्रखंड क्षेत्र में पहला कदम उठाकर मानता का बड़ा परिचय दिया है.मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया देवेंद्र प्रसाद यादव, दुख मोचन यादव, कमल किशोर यादव, सहित स्थानीय कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...