बनमनखी,( पूर्णिया) – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” की सफलता को लेकर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत अनुमंडल अस्पताल बनमनखी के तत्वाधान में अनुमंडल मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर वार्ड नंबर 13 में” स्वास्थ्य शिविर सह जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थी पंजीकरण एवं गोल्डन कार्ड वितरण समारोह “का भव्य आयोजन उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।अनुमंडल अस्पताल रोगी कल्याण समिति के सदस्य तथा कार्यक्रम के संयोजक रंजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुबह से ही काफी बड़ी संख्या में लाभुक परिवार अपने सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लंबी कतार में लगकर कार्ड बनवाते रहे स्वास्थ शिविर में भी आम लोगों ने सामान्य स्वास्थ्य ;जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेशर डायबिटीज जांच काह लाभ उठाया ।अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद के कुशल देखरेख में शिविर का संचालन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम व्यवस्था सहयोग मे वार्ड पार्षद ठाकुर रणजीत सिहं की भूमिका सराहनीय रही । काफी देर शाम तक गोल्डन कार्ड बनवाते लोग नजर आए लोगों के विशेष आग्रह पर आगामी 24 अक्टूबर को पन्नालाल उच्च विद्यालय के परिसर में एक अतिरिक्त कैंप लगाया जाएगा ।कार्यक्रम को सफलता को लेकर चिकित्सक के रूप में डॉ विजय दास डॉ रितु झा डॉ निखिल रंजन एवं ए एन एम शीलवन्ती, फार्मासिस्ट बबलू गणेश एवं रोशन की भूमिका सराहनीय रही ।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो मे नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शाह पार्षद ठाकुर रंजीत सिंह ,नरेश यादव ,शकील अहमद ,वीरेंद्र सिंह , ब्रहम देव सिहं ,चंद किशोर गुप्ता ,निक्कू कुमार ,नंदन दादा शंकर केसरी आदि लोगों ,की विशेष भूमिका रही। UPDATED by gaurav gupta