LATEHAR चंदवा – वामदलों के अह्वान पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) के पूर्व जिला सचिव अयुब खान ने लॉकडाउन के कारण मंगलवार को ग्राम कामता स्थित अपने आवास पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सादगीपूर्ण मनाई, बाबा साहेब की चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया, शपथ ली, उन्होंने कहा कि देश में लॉकडाउन चल रहा है ऐसी परिस्थिति में सार्वजनिक रूप से कोई कार्यक्रम आयोजित किया जाना संभव नहीं था, साथ ही उनकी प्रतिमा पर सामुहिक रुप से माल्यार्पण भी नही हो सकता है इस लिए घर में ही बाबा साहेब की जयंती मनाई शपथ लिया, इस अवसर पर अयुब खान ने संविधान की रक्षा करने का शपथ लिया,
लॉकडाउन से प्रभावित उन सभी गरीबों, श्रमिकों और जरुरतमंदों, असहायों को अनाज उपलब्ध कराए जाने का प्रयास करने कि संकल्प लिया,
छूआ – छूत, भेद भाव, ऊंच निच के विरूद्ध अवाज उठाने,, सामाजिक एकता की भावना को और मजबूत करने का संकल्प लिया, स्वतंत्रता, जीवन तथा लोकतांत्रिक अधिकारों व अभिव्यक्ति की आजादी को रोके जाने के विरुद्ध संघर्ष का शपथ लिया, शपथ हम संविधान निर्माता डा. अंबेडकर के उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ले रहें हैं जिसमें उन्होंने जनता से शिक्षित बनकर और संगठित होकर अंधकार, अंधविश्वास और गलत पूर्वाग्रहों के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया था, लॉकडाउन की इस जटिल परिस्थिति में जिन्होंने अपनी जीविका खोयी है और जिन्दा रहने की जद्दोजहद कर रहे हैं उन जरुरतमंदों की हम अंतिम सांस तक हर संभव मदद करने के लिए शपथ लिया। updated by gaurav gupta