पटना – बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा ज़िला और अनुमंडलीय अस्पतालों में सामान्य मरीज़ों का उपचार शुरू करने का निर्देश दिया गया है। सबसे पहले आपातकालीन सेवा तथा संस्थागत प्रसव का कार्य शुरू होगा, उसके बाद ओपीडी सेवा आरम्भ होगी। कोरोना हाट्स्पाट जिलों के अग़ल-बग़ल के जिलों में भी सघन स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया है। updated by gaurav gupta 

loading...