अररिया(संवाददाता मनिष कुमार) – कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिये भारत सरकार द्वारा किये गये लॉकडाउन से आनलोगों का रोजगार ठप पड़ गया है। ये लॉकडाउन आमलोगों के हित के लिये है, कोरोना संक्रमण पर हम सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन कर ही विजय पा सकते हैं। इस दौरान गरीब और राशन कार्ड विहीन गरीब परिवार को खाने-पीने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है,ऐसे में समाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द ने अपने सहयोगियों के साथ अररिया शहर के वार्ड नं.09 में गोढ़ी टोला के 72 गरीब , मजदूर और विधवा के बीच सूखे खाद्य सामग्री के राहत पैकेट का वितरण किया।इस पैकेट के वितरण में साफ सफाई, सेनेटाईजिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इस तरह के गरीबों को दी जा रही सहायता को स्थानीय दशरथ बहरदार, जीवछ सिंह, मंगलू बहरदार, छबील बहरदार, रासमणि मसोमात, कोकिया मसोमात ने काफी सराहा और सामाजिक कार्यकर्त्ता अविनाश आनन्द को धन्यवाद दिया। पूर्व में भी इसी वार्ड के शिवपुरी, भूदान टोला में भी इस तरह के राहत पैकेट का वितरण पार्षद दीपा आनन्द व वार्डवासी के देखरेख में किया गया है। श्री आनन्द ने आमलोगों से अपील की कि सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन करे।अपने घरों में रहे तब ही हमसब और हमारा देश इस संक्रमण पर विजय पा सकती है। लगातार हो रहे राहत पैकेट वितरण और इसे बनाने में रमेश कुमार, धीरेन्द्र सिंह,कुमार मंगलम, राजा यादव, नन्हें प्रियदर्शी, सोनू ठाकुर, अनुराग श्री, सुशील साह, संजय शर्मा ,सन्जीत मंडल, निक्कू झा, दीपशेखर का काफी सहयोग रहा है।जल्द ही राहत पैकेट से वंचित गरीब लोगों ठेला चालक, रिक्शा चालक,दूसरे के घरों में काम करनेवाली दाई, छोटे पान दुकानदार, चाय दुकानदार, असहाय विधवा चिन्हित कर उसे भी मदद करूँगा।  updated by gaurav gupta

loading...