पूणियाँ – जिला के बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के चाँदपुर भंगहा पंचायत के समाजसेवी संघर्ष युवा कल्ब अध्यक्ष सह जन अधिकार पाटीं (लो0) चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक अकेला एवं संधषॅ युवा कल्ब के सदस्यों के सहयोग से सम्पूर्ण चाँदपुर भंगहा पंचायत के सभी वार्डों में आज से ब्लीचिंग पाउडर, कीटनाशक एवं चूना का छिड़कने का काम शुरु कर दिए है। अभी पंचायत के वार्ड नं 1 से शुरू हुआ है ,कल से लगातार सभी वार्डों में छीड़काव किया जायेगा ! आपको बता दें की अभी तक सरकार द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं किया गया है सिर्फ अखबार या टीवी पर घोषणा किया जा रहा है ! अभी केवल सांसद , विधायक से सिर्फ अभी फंड लिया जा रहा है ,और जीरों ग्राउंड पर कुछ भी नहीं है ! खैर कोई बात नहीं है ! आलोक कुमार अकेला ने कहा कि आप सभी को डरने की कोई बात है हमसे जो भी संभव होगा हम करेंगें ,हम आपके सेवा लिए चौबीसों घंटा तैयार है ! हम सेवक के रूप में आमलोगो का सेवा करता रहूँगा । संघर्ष युवा कल्ब उपाध्यक्ष अभिमन्यु यादव, सचिव लालू यादव, कोषाध्यक्ष विक्रम राज,प्रभाष यादव , शुशांत कुमार, गौतम यादव, कुन्दन यादव, पंकज कुमार, बिमल कुमार, विक्की यादव, दिपक यादव सहित दजनों संघर्ष युवा कल्ब के क्रांतिकारी युवाओं के सहयोग से बिलिजींग पाउडर, सेंटाइजर एवं कीटनाशक से छिड़काव करवा रहे हैं। updated by gaurav gupta

loading...