बनमनखी (पूर्णियां)  –  गोरे लाल मेहता महाविद्यालय के प्रांगण में बनमनखी के प्रबुद्धजनों से मुलाकात करते हुए पुर्णियाॅ विश्विद्यालय के सिंडीकेट सदस्य सह धारा 370 के जिला संयोजक प्रो. कमल किशोर सिंह ने आह्वान किया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 के समाप्ति बाद जो स्वाभिमान बढ़ा है एवं राष्ट्रीय एकता का संचार हुआ है वो ज्यादा से ज्यादा अपने समर्थकों तक पहुंचाएं। इसकी चर्चा समाज के सभी वर्गों में करने की जरूरत है । वर्तमान सरकार अखंड भारत की ओर बढ रहा है और एक देश एक सविंधान का स्वप्न डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था उसे अटल जी ने पुर्ण करने का प्रयास किया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे पुर्ण किया । इस मौके पर प्रबुद्धजन काफी उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि 370 धारा समाप्त करना एक साहसिक कदम है । इससे पुरे देश की जनता काफी खुश है । इस अवसर पर जिला सह प्रभारी मंगल सिंह प्राचार्य डॉ अनंत प्रसाद गुप्ता अवधेश साह रंजीत गुप्ता संतोष चौरसिया दिलीप कुमार झा सत्य प्रकाश यादव मंटू कुमार दास मुकेश कुमार पाण्डेय शशि शेखर कुमार कुमार गौरव अभिषेक कुमार सिंह जगदीश शर्मा चंदेशवरी मंडल नागेश्वर साह नंदकिशोर जयसवाल योगेन्द्र मंडल सत्य नारायण मंडल रामचंद्र चौधरी सूरज गुप्ता प्रमोद कुमार सिंह गुड्डू कुमार उपेन्द्र झा डाॅ कृष्णा कुमारी नवनीत सिंह धीरज कुमार सहित दर्जनों प्रबुद्धजन उपस्थित थे । updated by gaurav gupta

loading...