बरेली: उपजिलाधिकारी श्री राजेश चन्द्र ने तहसील मीरगंज में सम्पन्न सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए फरियादियों की एक एक कर शिकायतों को सूनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो शिकायते प्राप्त हुई है उनका निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए, कोई भी शिकायत को पेन्डिग में न रखते हुए उसका शीघ्र ही समाधान किया जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ-साथ सम्पूर्ण थाना दिवस में जो भी समस्या आये तो उस समस्या का समाधान करते हुए तत्काल मौके पर टीम गठित करते हुए मौके पर जांच कराते हुए समस्या का समाधान किया जाए जिससे कोई भी शिकायत पेन्डिग में न रहे इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी, सीओ मीरगंज तहसीलदार सहित तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से लादेन मंसूरी की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...