बनमनखी(पूर्णिया)- बनमनखी प्रखंड संसाधन केंद्र के भूतपूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वर्गीय राम भगत यादव के प्रथम पुण्यतिथि पर वरिष्ठ शिक्षक दीप नारायण गुप्ता के अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केंद्र के सभी साधन सेवी संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिये। विदित हो कि दिनांक 09-02-2019 को बनमनखी कार्यालय आने के क्रम में सड़क दुघर्टना में राम भगत यादव की मृत्यु हो गई थी। उनकी स्मृति हम सबके प्रेरणास्त्रोत पूर्णिया जिला शिक्षा विभाग के रीढ़ कर्मठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी के प्रथम पुण्य तिथि पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष सह संयोजक नीतीश कुमार ने कहा कि आज ही के दिन गत वर्ष उन्हें काल ने हम सबसे छिन लिया था वो हमें अपने कार्य के प्रति समर्पित रहने की शिक्षा देकर इस दुनिया से चले गये। उनका जाना प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी ही नही बल्कि पुरे शिक्षा विभाग के लिये अपूरणीय क्षति है उनकी भरपाई कोई भी नही कर सकता है। स्वर्गीय राम भगत बाबू ऊर्जावान समय के पाबंद एक कठोर प्रशासक होने के साथ एक रहम दिल इंसान भी थे बनमनखी के इतिहास में वे ही एक मात्र ऐसे शिक्षा पदाधिकारी थे जिन्होंने यहाँ शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के परिपाटी आरम्भ किये। वो हमेशा कार्य के प्रति समर्पित शिक्षकों का बहुत सम्मान करते थे। सितम्बर 2015 से 09 फरवरी 2019 तक किसी ने उनसे कभी ये नही सुना होगा कि कार्यालय में अवकाश रहते भी वे कभी अवकाश में रहें हो यहाँ तक की पूजा त्योहार में भी वो कार्यालय में उपस्थित रहकर अपना कार्य सम्पादित करते थे जब हम अपने जीवन में इस तरह के एक विशेष व्यक्ति को को खो देते हैं तो समय रुकता प्रतीत होता है। उनके कार्य के प्रति इसी समर्पण भाव के कारण हम सबका उनके साथ एक आत्मीय रिश्ता बन गया था।

इस मौके पर बनमनखी प्रखंड संसाधन केंद्र के वरिष्ठ शिक्षक दीप नारायण गुप्ता, राकेश कुमार,बी आर सी के कर्मी हर्ष नारायण चौधरी, कमलेश मिश्रा ,अमित कुमार चौधरी शिक्षकों में राजेश ,राजा सिंह, संयुक्त सचिव अंजय सिंह,संकुल समन्वयक चंदन कुमार ,हर्षवर्धन राय , संतोष कुमार, के अलावे शिक्षक राजेश कुमार, संजय पौद्दार ,राजेश रंजन,सचिव ललन कुमार निराला , अन्य शिक्षक एवं पत्रकार बंधु मौजूद थे। updated by gaurav gupta

loading...