👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ खबर भी असर भी

👉🏿 जिला सहारनपुर के ग्राम कंकर कूई ब्लॉक बलिया खेड़ी मैं वेलस्पन परियोजना द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

वेलस्पन फाउंडेशन द्वारा परियोजना वेल नेतृत्व के अंतर्गत सहारनपुर में दिनांक 23 एवम 25 जनवरी को ग्राम पंचायत बड़कला और कांकर कूई में गर्भाशय एवं स्तन कैंसर की जाँच का कैंप लगाया गया ।पहले दिन बड़कला कैंप में कूल 268 महिलाओ एवं किशोरिओ की जॉच सहारनपुर के नामित महिला डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया ।कैंप के दूसरे दिन दिनांक 25 जनवरी को कूल 295 लाभार्थियों ने भाग लिया। दोनों ही दिन कैंप में कैंसर जाँच के साथ-साथ लाभार्थियों का एनीमिया जाँच ,ब्लड प्रेशर जाँच एवं वजन भी लिया गया ।इस दौरान लाभार्थियों को मुफ्त दवाइया एवं माहवारी स्वछता को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त सेनेटरी नैपकिन्स का भी वितरण किया गया ।दोनों दिन ग्रामीणों का कैंप में सहयोग सराहनीय रहा और सबने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया ।ग्राम पंचायत बड़कला के सरपंच श्री संजय सैनी व कंकर कूई के ग्राम प्रधान पृथ्वी सिंह ने भी कैंप में भाग लिया और वेलस्पन फाउंडेशन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा वेलस्पन फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय है और इस से ग्रामीणों को फायदा मिल रहा है आगे भी हम इस प्रकार के काम की आशा रखते है । वेलस्पन इंटरप्राइजेज लिमिटेड से प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री प्रमोद सिंह और उनकी टीम ने भी कैंप में भाग और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया

👉🏿 अनुभवी आंखें न्यूज़ के लिए जिला रिपोर्टर रवि सिसोदिया की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta 

loading...