बनमनखी(पूणियां) – केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर देशव्यापी हड़ताल पर बनमनखी में भाकपा माले के द्वारा एनआरसी एवं एनपीआर वापस लो मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया, भाकपा माले के नित्यानंद अंचल सचिव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ धरना प्रदर्शन किया गया। पूणियां सहरसा मार्ग NH 107 को घंटों जाम कर यातायात बाधित किया गया। जाम को देखते हुए बनमनखी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, एसआई उमाकांत राय, एस आई दीनदयाल माझी सबदल के साथ पहुचें जाम को हटाने में लगे रहे। भाकपा माले की हड़ताल की प्रमुख मांगे 1. ₹21000 मासिक न्यूनतम मजदूरी और ₹10000 मासिक पेंशन दो न्यूनतम मजदूरी लागू करो नई पेंशन योजना को वापस लो, 2. श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन और मालिकों की गुलामी के चारों श्रम कोड रद्द करो, 3. सभी स्कीम कर्मियों आशा मिड-डे-मील आंगनवाड़ी समेत को श्रमिक दर्जा दो इन स्कूलों के निजी करण एवं एनजीओ करण पर रोक लगाओ, 4. बीमार व बंद उद्योगों और बागानों को चालू करो सभी ग्रामीण एवं शहरी परिवार के लिए कारगर रोजगार गारंटी कानून बनाओ मनरेगा को मजबूती बनाओ, 5. रोजगार का स्थायीकरण ठेका मजदूरी का नियमितीकरण करो ठेका आउटसोर्सिंग प्रथा खत्म करो, 6. समान काम के लिए समान वेतन एवं लाभ दो, 7. रेल बैंक बीमा डिफेंस कोयला इस्पात समय सारणी क्षेत्र कंपनी और शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सेवाओं का निजीकरण बंद करो, 8. किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग चालू करो किसानों के ऋण माफ करो। इस मौके पर चंदेश्वरी ऋषि, गोपाल ऋषि, महेश्वरी शर्मा,तुलसी ऋषि, प्रसादों ऋषि और विजय शर्मा। updated by gaurav gupta

loading...