बनमनखी – बनमनखी के राधा कृष्ण मंदिर में आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता आचार्य श्री श्री रवि शंकर जी महाराज बेंगलुरु के प्रिय शिष्य श्री स्वामी प्रेमतेज जी महाराज के द्वारा आर्ट ऑफ़ लिविंग के बारे में सबों को जानकारी दी गई। उन उन्होंने कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग जीवन जीने की कला सिखाती है सुदर्शन क्रिया मनुष्यों के जीवन में उतर लेने से मनुष्य की दिनचर्या सुख शांति से व्यतीत होती है मनुष्यों की सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है अगर मनुष्य स्वस्थ रहेंगे तो स्वत: वह धनी हो जाएंगे। समाजसेवी अशोक कुमार सर्राफ जी के द्वारा मोतियों के माला एवं पुष्प के माला से महाराज जी का स्वागत किया गया। महाराज जी का स्वागत विहिप प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी,विहिप के प्रखण्ड मंत्री सुधीर कुमार यादव, गुड्डू चौधरी, भाजपा नेता रणजीत गुप्ता,छात्र नेता शशि शेखर कुमार ने किया। पूर्णिया से पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के श्री नीलम अग्रवाल, शिवेश कुमार ने कहा कि बनमनखी में सात दिवसीय सुदर्शन क्रिया का शिविर लगाया जायेगा जिसका पंजीकरण आप सभी लोग करवा लिजिये। इस अवसर पर ममता सर्राफ,श्वेता अग्रवाल,सुरेश भरतिया,लता भरतिया,पप्पू भरतिया,विक्रम कुमार,संजीव कुमार,एचडीएफ सी के शाखा प्रबंधक,शिवम अग्रवाल सहित श्रद्धालु उपस्थित हुए।
updated by gaurav gupta