अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) – अररिया मुखयालय स्थति टाउन हॉल में पत्रकारों के सम्मान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम युवा शक्ति संगठन अररिया की ओर से रखा गया था। वहीं इस एक दिवसीय कार्यक्रम देश का चौथा स्तंभ मीडिया विचार गोष्ठी, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहा कि पत्रकारिता जगत में कई सारी परेशानियां आती है मगर फिर भी आप लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं और सब की जिम्मेदारी है अपने विवेक के अनुसार समाज को सही मार्ग पर ले जाएँ उन्हें सही मार्ग दिखाएं सही गलत की पहचान करवाएं। लेकिन वर्तमान समय में पत्रकारिता को लेकर भी कई तरह की बातें सामने आती हैं बावजूद अररिया जैसे छोटे शहरों में यहां के पत्रकार अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन बगैर दबाव के कार्य कर रहे हैं।यह बातें पूर्व सांसद सरफराज आलम ने कहीं। इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त संजय कुमार व पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जिला मुख्यालय के दो दर्जन से अधिक कलमकारों को युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मोहतसीम अख्तर ने सम्मानित किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बंगाल से आई कलाकार कस्तूरी सरकार ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। वही स्थानीय कलाकार शानू और मीडिया से अलाउद्दीन खान ने भी एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों को घूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर वरीय पत्रकार परवेज आलम, विष्णु देव झा बेदी, अमित कुमार अमन,मनिष कुमार,सतीश कुमार मिश्रा,रवि भगत,विकास प्रकाश,राजीव सिंह,
मुर्शिद रेजा,कमर आलम, जसीमुद्दीन,अब्दुल गनी सहित कई पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस तरह के आयोजन के लिए युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मोहतसीम अख्तर,शाफेउल होदा, शादाब आलम को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में डॉ नीलेश भूषण,सतेंद्र नाथ शरण,राजद नेता कमाले हक, लवली नवाब,मो नसीमुद्दीन, रामनारायण विश्वास, जगदीश झा गुड्डू सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे। इस अवसर पर कई पत्रकारों को शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया बताते चले कि यह कार्यक्रम बुधवार की दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक दो सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में पत्रकारों को सम्मानित किया गया और द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुई जिसमें बिहार के अन्य जिले के कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया वही कलाकारों में अररिया के एम ए सानू, और अलाउद्दीन खान, शिवनारायण यादव, आदि उपस्थित थे ।
updated by gaurav gupta