चार जनवरी से पंद्रह जनवरी तक होगा आयोजन .
कुल ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल बारह टीम होगी शामिल.
बिहार बंगाल ,झारखंड व नेपाल की टीम होगी शामिल.
अररिया(संवाददाता मनीष कुमार) :- पूर्व केंद्र मंत्री सीमांचल गांधी स्व तस्लीम उद्दीन की जयंती पर नेताजी सुभाष स्टेडियम अररिया में चार जनवरी से सीमांचल गांधी तस्लीम उद्दीन चैलेंज ट्रॉफी 2024 का आयोजन किया जाएगा ,जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है.टूर्नामेंट के आयोजक मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब अररिया के अध्यक्ष सत्यन शरण और सचिव इश्तियाक आलम ने शुक्रवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में तैयारी का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को बताया की तस्लीम उद्दीन के जयंती चार जनवरी को इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन किया जाएगा.जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तस्लीम उद्दीन के छोटे पुत्र बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधान परिषद डा दिलीप जायसवाल और जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम और अररिया विधायक आबीदुर शामिल होंगे.सचिव इश्तियाक आलम ने बताया की ये टूर्नामेंट चार जनवरी से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच पंद्रह जनवरी को होगा.जिसमे बिहार बंगाल ,झारखंड और नेपाल की कुल बारह टीम शामिल होगी.इस ट्रॉफी के विजयता टीम को नगद एकावान हजार और उप विजयता को एकतीस हजार दिया जाएगा.मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्यन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम , पी आर ओ तंजील अहमद झुन्नू,जकी अख्तर अंसारी ,ज़कीउल होदा,मोहतसिम जुबेरी,सादिक हाशमी चिंपू, सदरे आलम,सिकंदर पासवान,अब्दुल गफ्फार ,मो वकार एवं संजीर आलम के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।
updated by gaurav gupta