बांका(बिहार) – चान्दन पुलिस ने एक एंबुलेंस वाहन से 405.27 लीटर विदेशी शराब के साथ वाहन को किया जप्त। चालक मौके पर फरार होने में सफल रहा। बिहार में शराब बंद होने के कारण शराब के कारोबार करने वाले लोग शराब बेचने और पुलिस से बचने के लिए नई-नई तरकीब ढूंढ रहे हैं जिसे जानकर आपको हैरान कर देगी। दरअसल यह मामला झारखंड दर्दमारा बॉर्डर से सटे चांदन थाना का मामला है। जिसमें एक शराब के धंधा करने वाले ने शराब को खपाने के लिए एंबुलेंस में मरीज की जगह पर विदेशी शराब ले जा रहा था। चान्दन पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान देवघर- कटोरिया मुख्य मार्ग पर रामराज होटल जंगल के पास खड़ा एम्बुलेंस को एसआई शीला कुमारी ने जब जांच किया तो एंबुलेंस में भारी मात्रा में शराब मिला। चालक मौके पर फरार होने में सफल रहा चान्दन पुलिस ने शराब के साथ एंबुलेंस वाहन को जप्त कर लिया है। चान्दन थाना झारखंड बॉर्डर से सटे होने के कारण चान्दन पुलिस को हर दिन और रात एक बड़ी चुनौती की सामना करना पड़ता है। प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि चान्दन थाना झारखंड बॉर्डर से सटे होने के कारण मेरा पहला प्राथमिकता शराब,क्राइम और बालू माफियाओं पर कड़ी नजर है आरोपी पकड़े जाने पर उसे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
बांका बिहार से मुख्तार अंसारी की रिपोर्ट
updated by gaurav gupta