पटना/बिहार – • ललन सर्राफ ने महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में किया कुढ़नी के मतदाताओं का आह्वान

• जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की ओर से चला रहे सघन जनसम्पर्क अभियान

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार श्री मनोज कुशवाहा के समर्थन में बिहार विधान परिषद के सदस्य एवं प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ का सघन जनसंपर्क आज भी जारी रहा। आज उनका भ्रमण कार्यक्रम काजी इंदा चौक से शुरू होकर अमरख, किशुनपुर मधुबन, चकिया, छितरौली, किनारू केरमा, कुढनी बाजार, बंगरा, जगन्नाथपुर, बंशीधर बाजार तक चला। इस दौरान उनके साथ जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के दर्जनों पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे, जिनमें प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री रितेश रंजन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवधेश भगत, प्रदेश जदयू के सचिव श्री गणेश कानू, श्री शिव गुप्ता, श्री अरविन्द निराला उर्फ सिन्दूरिया, श्री नगीना चौरसिया, श्री देवानंद , श्री राजन कुमार शर्मा (मीडिया प्रभारी), श्री सत्यनारायण साह, श्री नवल किशोर साह, डॉ. वरुण साह, श्री नवल किशोर प्रसाद, श्री शंभू पूर्वे, श्री धर्मेन्द्र साह, श्री श्याम कुमार, श्री राम कलेवर प्रसाद, श्री इबरारुल हक , श्रीमती आरती प्रधान , श्री अशोक गुप्ता, श्रीमती धनवंती देवी , कुणाल गोरव आदि प्रमुख हैं।

मतदाताओं से महागठबंधन को वोट देने की अपील करते हुए श्री ललन सर्राफ ने कहा कि भाजपा जिस तरह ईडी, आईटी और सीबीआई का दुरुपयोग कर संविधान और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है, उसकी गलत आर्थिक नीतियों से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। बेतहाशा महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है और हमारे नौजवान बेरोजगारी का दंश झेलने को मजबूर हैं। ऐसे में महागठबंधन ही उम्मीद की किरण है।

मुजफ्फरपुर से राजन कुमार की रिपोर्ट

 

updated by gaurav gupta 

loading...