मुजफ्फरपुर – उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाली जिला मुजफ्फरपुर यहां पर विजय दशमी दशहरा का त्यौहार का एक अलग ही नजारा दिखता है यह जिला व्यवसाई का गढ़ है काफी संख्या में लोग यहां दशहरा पर्व मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं और दशहरा पर में चार चांद लगाने का कार्य करते हैं बात करें यहां की डेकोरेशन साज-सज्जा की तो एक अलग ही दृश्य दिखता है चाहे लाइट की बात करें डेकोरेशन की बात करें हर चीज को एक बेहतरीन रूप दिया जाता है कल मां दुर्गा का 9वी रूप थी और मुजफ्फरपुर शहर के चारों ओर भारी संख्या में भक्तगण माता के दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे वहीं अखराघाट रोड पूजा पंडाल में रौनियार बोल बम सेवा समिति के द्वारा विशेष भंडारा और महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया था जब मैंने मुजफ्फरपुर शहर का मुआयना किया तो जगह-जगह पर माता का विशाल पंडाल माता का अलग-अलग रूप दिखा इस बार मुजफ्फरपुर के कलाकारों ने एक संदेश देने का कायम किया की कोरोना वायरस महिषासुर नामक राक्षस का रूप ले रखा है कोई एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है तो वह उस एरिया के सारे व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है ठीक उसी प्रकार महिषासुर नामक कोरोना वायरस से हम लोगों को सावधान और बचने की जरूरत है हम लोग सावधानी बरतने के लिए मास्क सेनीटाइजर का यूज उपयोग करते हैं यदि मास्क सेनीटाइजर का उपयोग नहीं करेंगे तो हो सकता है वह एक गांव एक प्रखंड एक अनुमंडल एक जिला एक राज्य देश पूरे विश्व को तबाह कर सकता है तो हम सभी लोगों को इस महिषासुर नामक कोरोना वायरस से बचने की जरूरत है और इसका एक मात्र रास्ता है सावधानी यानी प्रिकॉशन मास्क और सेनीटाइजर का यूज़ करें और सुरक्षित रहे।

मुजफ्फरपुर से राजन कुमार की रिपोर्ट

updated by gaurav gupta 

loading...