सुपौल : छातापुर में बिहार बंद के समर्थन में गुरुवार को सुबह से ही जूटे दिखे जाप कार्यकर्ता।
एनआरसी क़ानून के खिलाफ गुरुवार की सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय में जाप के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिहार बन्द का असर छातापुर में व्यापक तौर पर देखने को मिला। सैकड़ो की संख्या में जाप कार्यकर्ताओं ने श्याम कुमार, सुभाष कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के समीप सुबह साढ़े 8 बजे ही स्टेट हाइवे 91 को जाम कर वाहनों का परिचालन बन्द कर दिया।सजे बाद टायर जलाकर प्रदर्शन भी किया।
जाप कार्यकर्ताओं ने कहा की देशहित में सरकार को ये कानून वापस लेना पड़ेगा। सरकार के एक फैसले की वजह से पूरा देश परेशान हो रहा है। जगह-जगह युवा छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार उनके खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई कर रही है। सरकार का कदम देश को पीछे धकेलने वाला है। मौके पर युवा प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष सुमित यादव, जिला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, चंदन यादव, अंकित शर्मा, सुमन यादव, मुन्ना कुमार, मनीष मेहरा, छोटू,जयकृष्ण, नरसिंह कुमार युवा उपाध्यक्ष, वेदानन्द,मकसूद मसन विपिन कुमार यादव आदि थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta