जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय स्थित जिला जज के प्रकोष्ठ में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज राकेश कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों को आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे के लिए सुलहनीयआपराधिक एव मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित मामलों को चिन्हित करने का निर्देश दिया । उन्होंने सभी न्यायिक पदाधिकारियों को इस कार्य में आज से ही तत्परता पूर्वक जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पिछली लोक अदालत की तुलना में इस बार अधिक मामलों के निपटारा करना होगा। प्राधिकार के प्रभारी सचिव रश्मि ने बताया कि बैठक का आयोजन राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर किया गया था। पिछले लोक अदालत की तुलना में आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निपटारे का लक्ष्य रखा गया है। निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश जिला जज द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों को दिया गया है। बैठक में सतीश कुमार देव, राकेश कुमार, जावेद अहमद खान, पुष्पम कुमार झा सभी एडीजे,आर के रजक, कुलदीप सभी सव जज, सिम्मी कुजूर एसडीजेएम, विभूति भूषण मुंसिफ, जन्मेजय चौधरी, आलोक कुमार चतुर्वेदी, रिचा कश्यप ,वैभव कुमार सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...