जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद जिला भाजपा विधि प्रकोष्ठ की बैठक सिविल कोर्ट परिसर स्थित जिला विधिज्ञ संघ पुस्तकालय में सम्पन्न हुआ, जिसमें अगामी 25 सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले बिहार भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होनेवाले महासम्मेलन की सफलता हेतु तैयारी की समीक्षा की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता जिला संयोजक अधिवक्ता प्रमोद कुमार ने किया।इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के मगध प्रभारी पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामानुज तिवारी ने लोगों को इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में 25सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में आने का आह्वान किया।बैठक की सफलता के लिए एवं लोगों को जागरूक करने के लिए पाँच सदस्यों की एक कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सुधीर कुमार, विमलेश कुमार, रजनीश कुमार, विनोद कुमार एवं प्रियरंजन कुमार को जिम्मवारी दिया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में वकीलों को पटना ले चलें।इस बैठक में इनके अलावा अधिवक्ता मनोज कुमार, संजय चौधरी, कृष्ण मुरारी, विन्दुभुषण प्रसाद, अखिलेश कुमार सिंह, रामविन्दु सिन्हा, विनीता कुमारी, राकेश कुमार, सतीश कुमार, जयनन्दन कुमार, श्रीपाल शर्मा, नवीन कुमार समेत काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...