जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ , मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के आह्वान पर चल रहे आंदोलनात्मक कार्यक्रम के चौथे चरण में एस.एस.कॉलेज , जहानाबाद के शिक्षकेतरकर्मियों ने निश्चित कालीन हड़ताल पर रहते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना एवं प्रदर्शन में पूरे दमखम के साथ भाग लिया। धरना स्थल पर मौजूद रहे कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा इस संबंध में बरती जा रही उपेक्षा के विरोध में जोरदार ढंग से अपनी आवाज बुलंद की। महाविद्यालय इंकाई के शिक्षकेतर संघ के सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि 16 अगस्त 2022 से चल रहे निश्चितकालीन हड़ताल का आज आखिरी दिन है। उन्होंने आक्रोश भरे स्वर में कहा कि यदि हमारी वास्तविक शिकायतों के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन की बेरुखी इसी तरह बनी रही तो हमलोग 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री रामजीवन पासवान ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में महाविद्यालय कर्मियों की प्रोन्नति यथाशीघ्र किया जाना , दो वर्ष सेवा कर चुके शिक्षकेतरकर्मियों की सेवा संपुष्ट किया जाना,अनुकंपा समिति की बैठक यथाशीघ्र बुलाया जाना एवं छात्रों की परीक्षा अद्यतन किया जाना शामिल है। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में बीरेंद्र कुमार विद्यार्थी , मो० खलिक्कुल ज़मा , विनोद कुमार, मो० शकील , विवेकानंद कुमार , संजय कुमार , शिवनंदन साव , रामजी पासवान , अखिलेश यादव ,अशोक कुमार , सुजीत कुमार , राघवेन्द्र कुमार , मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
updated by gaurav gupta