जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जदयू जिला मुख्य प्रवक्ता दिलीप कुशवाहा ने कहा कि बिहार में युवा,किसान, मजदूर के विकास के लिए बनी महागठबंधन की नई सरकार जनता के हित में काम करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार हर क्षेत्र में दूसरे राज्यों से बेहतर प्रदर्शन करेगी ।
शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद आपूर्ति, उद्योग, गरीब उन्मूलन और सबसे बड़ी रोजगार जैसे अन्य सभी क्षेत्रों में नई सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ काम करेगी। एनडीए के नेताओं को अभी सत्ता योग नहीं ” *बनवास योग”* चल रहा है। नीतीश और तेजस्वी के नेतृत्व में राज्य की महागठबंधन सरकार को लेकर जनता में खुशी की लहर है। जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है। और यह सरकार अपने पूरे कार्यकाल को पूरा करेगी।
कुशवाहा ने कहा कि सरकार में युवा, किसान,मजदूर के विकास और हित के लिए निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार गरीब जनता से जुड़े हर समस्याओं को दूर करेगी, सरकार की योजना का लाभ समाज के हरेक तबके तक पहुंचाई जाएगी, नवजवानों को नौकरी और रोजगार मिलेगा।
दिलीप कुशवाहा ने कहा कि बिहार में सत्ता जाने के बाद मानो एनडीए के बड़े-बड़े नेता हताशा की हालत में है।
एनडीए के नेता सत्ता जाने के बाद सत्ता के लिए बेचैन हैं और उनकी इस सत्ता की बेचैनी में अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं। इसलिए विपक्ष कितना भी हाथ पैर मार ले सत्ता उनके पास नहीं आने वाली ।
updated by gaurav gupta