जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – स्वर्गीय पार्वती देवी जी के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी के अध्यक्षता में आहूत की गई, जिसका संचालन सह शुभारंभ बुद्ध मंत्रोच्चारण के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता समाजसेवी अशोक प्रियदर्शी ने की ।मौके पर उपस्थित एससी/ एसटी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी ने शत शत नमन कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा जो पृथ्वी पर जन्म लिया है उनकी मृत्यु भी निश्चित है। लेकिन उनके कर्तव्यों की चर्चा कर युगो युगो तक लोग याद करते हैं ,और इन्होंने अपने दो संतानों को पढ़ा लिखा कर एक योग्य और कर्मठ पुलिस बल बनाया जो काबिले तारीफ है ,मैं भगवान बुद्ध से कामना करता हूं कि इनके महान एवं दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करें । और उपस्थित समाज के सभी लोगों को कहा कि बाबा साहेब की तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो ।संगठित हो।। संघर्ष करो।।।को आत्मसात करे , तभी समाज का भला संभव है।मौके पर उपस्थित संगठन मंत्री राम सिहासन दास ,कोषाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ,उपाध्यक्ष सुदर्शन प्रसाद, संबंधित पंचायत के मुखिया बबलू कुमार, जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि साधु यादव ,पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार यादव, पत्रकार चितरंजन कुमार, पंकज कुमार समेत सैकड़ों लोगों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपना बहुमूल्य विचार व्यक्त किए वही समतामूलक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय मनोज कुमार भारती ने कहा कि ,पाखंडवाद ,मनुवाद, अंधविश्वास से ऊपर उठकर कार्य करना चाहिए और श्राद्ध कर्म भी एक पाखंड अंधविश्वास ,मनुवाद का थोपा हुआ चीज है जिससे लोगों को मुक्त होने की जरूरत है। वहीं मंच संचालन कर रहे आदरणीय अशोक प्रियदर्शी जी ने कहा कि परिवर्तन हुआ है और अंधविश्वास पाखंड को हम लोग जल्द से जल्द समाप्त करने के लिए तैयार है।इस मौके पर आदरणीय स्वर्गीय पार्वती जी के याद में मुख्य अतिथि लोगों को पंचशील एवं संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया गया।
updated by gaurav gupta