जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जहानाबाद अपने बिहार के सांस्कृतिक एवं बिहार की धरोहर के बारे में हमें खुद पता नहीं है। इसी को लेकर हमारा मकसद है कि हम बिहार वासियों को बिहार की महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी दें। हम लोग दूसरे प्रदेश तथा देशों में पर्यटन को लेकर जाते हैं। लेकिन अपने प्रदेश बिहार में भी कई महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल है। जिससे यहां रहने के बावजूद भी परिचित नहीं हैं। हमारा उद्देश्य अपने प्रदेश के पर्यटक स्थल से अपने लोगों को अवगत कराना है। यह बातें फ्रेंड्स ट्रैवल्स एजेंसी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन कुमार ने कही। दरअसल पटना के अनिसाबाद में संचालित फ्रेंड्स ट्रेवल्स एजेंसी द्वारा रविवार को अगस्त क्रांति के अवसर पर वृद्धजनों का नि:शुल्क भ्रमण बोधगया के लिए रवाना हुआ था। इसी कड़ी में जहानाबाद में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा कि हम लोग अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इसे लेकर मेरे ट्रैवल एजेंसी द्वारा वृद्धजनों के सम्मान में बोधगया का नि:शुल्क भ्रमण कराया जा रहा है। आगे हमलोग बराबर के भ्रमण की भी योजना बना रहे हैं।

इस मौके पर फ्रेंड्स ट्रैवल्स एजेंसी के डायरेक्टर ज्योति बाला ने कहा कि हम लोग विकास की रफ्तार में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन अपने वृद्धजनों का सम्मान भूलते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस भ्रमण का उद्देश्य यह भी है। कि हम लोगों को यह संदेश दें कि वृद्धजनों का सम्मान करने से ही हम अपने वैभवशाली विरासत को हासिल कर सकते हैं।इस दौरान भ्रमण पर जा रहे वृद्धजन भी काफी उत्साहित दिख रहे थे। वे लोग इसके लिए ट्रैवल एजेंसी के प्रति आभार जता रहे थे। मौके पर ट्रैवल एजेंसी के कुमार धनंजय, निराला कुमार, गौरव कुमार सिमरन कुमारी, कविता कुमारी, रंजीत कुमार समेत बड़ी संख्या में वृद्धिजन मौजूद थे।

updated by gaurav gupta 

loading...