जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सीटू से संबंधकारगिल चौक के पास एक दिवसीय धरना 14 सूत्री मांगों को लेकर किया गया ।जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जिला मुख्यालय के पास एकत्र होकर अपनी 14 सूत्री मांगों को ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा गया। संघ के जिला अध्यक्ष अनिता कुमारी राज्य संयुक्त सचिव मंटू देवी जिला सचिव पूनम कुमारी ने नेतृत्व कर रही थी। कहीं बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने सरकार के विरोध में 26 जुलाई 2022 से 29 जुलाई 2022 तक दिल्ली में महापड़ाव गिराने जा रही है। मांगो में25 मार्च 2022 को विधानसभा घेराव उपरांत संघ के शिष्टमंडल एवं आईसीडीएस निदेशक के साथ वार्ता के क्रम में 8 मांगों पर सहमति बनी ‘ उसका अबिलम्ब पत्र निर्गत किया जाए ।सेविका सहायिका को पदाधिकारियों द्वारा मान सम्मान दिया जाए। 45 में भारतीय श्रम सम्मेलन के सिफारिश को लागू किया जाए |अन्य मांगों सहित 14 सूत्री मांग को सहानुभूति पूर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया |धरना में अनिता कुमारी रंजू कुमारी संजू कुमारी शांता कुमारी रीना कुमारी संगीता कुमारी सुरेंद्र मिस्त्री दिनेश प्रसाद राम प्रसाद पासवान ललिता कुमारी पिंटू कुमार अशोक कुमार संजीव कुमार नवीन कुमार आदि लोगों ने उपस्थिति जताई ।
updated by gaurav gupta