बनमनखी(पूर्णियां) – बनमनखी नगर परिषद के 2 दिन पूर्व दुकानदारों से प्लास्टिक जब्ती एवं दंडात्मक शुल्क वसूलने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के द्वारा एक ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को सौंपा गया श्री तिवारी ने कहा कि सरकार के द्वारा प्लास्टिक बैन करना सकारात्मक कदम है हम आम जन को एवं दुकानदार बंधुओं को सरकार का सहयोग करना चाहिए। लेकिन नगर परिषद के द्वारा कुछ चिन्हित दुकानदारों के यहां पहुंच कर प्लास्टिक जप्त करना एवं दंडात्मक शुल्क वसूली करना पहली बार में ही न्याय अनुचित है उन्होंने कहा कि पूर्व में भी दुकानदारों से भारी मात्रा में प्लास्टिक जप्त की गई वह प्लास्टिक कहां गई। अभी जो प्लास्टिक जप्ती की गई है वह बेची जाएगी या नष्ट किया जायेगा ा कार्यपालक महोदय से दुकानदार बंधुओं के प्रति न्याय चित कार्रवाई करने की मांग की जिससे कि बनमनखी नगर परिषद मैं शांति व्यवस्था कायम रहे ा इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव, सह मंत्री नवीन कुमार ,प्रदीप कुमार साह ,बम भोला कुमार उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...