कोढ़ा (कटिहार) – जन अधिकार पार्टी राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पर मुजफ्फरपुर में हुए हमले पर पार्टी नेताओं ने आक्रोश जताया¦

जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर रविकांत चौरसिया कोढ़ा प्रखंड अध्यक्ष संजय सवल ने एक स्वर में इस घटना को अपराध जघन्य अपराध बताते हुए इसकी निंदा की है
पटना से मधुबनी में आयोजित नारी बचाओं पदयात्रा में शामिल होने जाने के क्रम में मुज़्ज़फरपुर के खबरा में अचानक उनके काफिला पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया ।
पप्पू यादव अमीरी गरीबी के आधार पर आरक्षण के प्रबल समर्थक रहे हैं ऐसे में उनको टारगेट बनाकर जानलेवा हमला करना लोकतंत्र पर हम हमला है उच्च स्तरीय साजिश कर मुजफ्फरपुर कांड के मास्टरमाइंड बृजेश ठाकुर के गुर्गो द्वारा सांसद पर हमला करना बेहद शर्मनाक है इस तरह की कातिलाना हमले के खिलाफ पार्टी चुप नहीं रहेगी । सरकार शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं एवं बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार निरंकुश लगाएं ।
सरकार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी कोढ़ा के द्वारा प्रखण्ड अध्यक्ष संजय सवल के नेतृत्व में गेड़ाबाड़ी अम्बेदकर चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन का किया है । updated by gaurav gupta

loading...