कांडी- (संवाददाता-विवेक चौबे) कांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में बुधवार को शिक्षक दिवस मनाया गया !

प्रधानाध्यापक- रविंद्र कुमार चौबे, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह व वरिष्ठ शिक्षक लक्ष्मी राम ने संयुक्त रुप से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तस्वीर पर माल्यार्पण कर तथा केक काटकर इसकी शुरुआत की!

प्रधानाध्यापक- रविंद्र कुमार चौबे ने कहा कि शिक्षक दिवस शिक्षकों और छात्रों के रिश्तो को और भी अच्छा बनाने का एक महत्त्वपूर्ण अवसर है !

छात्रों की सफलता में शिक्षकों की खुशी छुपी रहती है।प्रधानाध्यापक बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक समारोह में बोल रहे थे!

वही विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष -दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि आज के दिन विद्यार्थियों को संकल्प लेने का दिन है! शिक्षकों की प्रेरणा से व उनके मार्गदर्शन से ही छात्रों का भविष्य तय होता है! उन्हें शिक्षकों का दिल से सम्मान करना चाहिए!

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक- लक्ष्मी राम ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला शिक्षक हर काल में वंदनीय रहे हैं और आगे भी रहेंगे! राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के प्रति छात्रों एवं आम जनों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए ही पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की थी!

इस मौके पर- शिक्षक बैजनाथ सिंह,रामाश्रय साह,रामनाथ पांडेय,अमरेन्द्र पंडित,बीरेन्द्र कुमार पासवान,बिन्दु कुमारी छात्र सिद्धार्थ सिंह,दुर्गेश सिंह,अंकित पांडेय, आकाश ठाकुर, मिथिलेश कुमार, पंकज कुमार,उमेश यादव,रीतेश कुमार सहित सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे!

वहीं एक तरफ हर्ष तो दूसरे तरफ

पारा शिक्षकों ने मनाया काला दिवस: इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के पारा शिक्षकों ने कहा कि लागातार चौदह-पंद्रह वर्षों से विद्यालय में सेवा देने के बावजूद सरकार के द्वारा हमारा शोषण जारी हैं!

एक ही विद्यालय में एक हीं काम के लिए वेतन में भिन्नता सें मन कुंठित है!

इस महंगाई में परिवार का भरणपोषण व गंभीर बीमारियों के ईलाज की चिंता से लागातार शिक्षक मर रहे हैं!

ऐसे में शिक्षक दिवस हमारे लिए अभिशाप हैं!

न तन में खुशी है न मन में,फिर कैसा महोत्सव! Updated by gaurav gupta

loading...