मुरलीगंज(मधेपुरा)- बलदेव लक्ष्मी इंटर स्तरीय हाई स्कूल मुरलीगंज में छात्रावास में राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने न्यू ओपन जिम का उद्घाटन फीता काटकर कर किया। सांसद के पहुंचते ही एनसीसी कैडेटों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर गया ।
उद्घाटन समारोह का अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्रधर झा नवल ने किया। मौके पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एनएच 107 की जर्जरता के बारे में कहा कि इस सड़क को दुरुस्त करने को लेकर सीएम व केंद्र सरकार के परिवहन मंत्री से बात हुई है उम्मीद है कि जल्द ही सड़क के दिन बहुरेंगे । मुरलीगंज पुलिस के द्वारा रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि थाना दलालों का अड्डा बन गया । जिसे हमें बात करना है किस तरह बातें करना है सर सर करके हम उनके मन को बढ़ावा देने में लग गए हैं। सीधे सादे व्यक्ति थाना जाने से हिचकते ही नहीं डरते भी है।शर्म की बात है ,थाना पुलिस गरीबों से रुपए वसूलती है ।न्याय वाले स्थान पर अन्याय होता रहता है।सांसद ने कहा कि गनीमत है कि लोग थाने को आग नहीं लगाते है। लोग आक्रोश को किसी तरह शांत किए हुए । उन्होंने कहा क्या बलात्कार पर भी उच्च नीच देखी जा रही है जहां ऊंची घर की लड़कियों को बलात्कार होता है तो उस पर संज्ञान होता है,बड़े बड़े आंदोलन होता है। लेकिन बाल गृह के इन बेसहारों लडकियों पर किये जघन्य जैसे अपराध होने के बावजूद सरकार मोन बनी बैठी है ।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा नेता पदाधिकारी और बाबा बलात्कारी,ये सब है फांसी के अधिकारी । उन्होंने कहा कि सिधु यदि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से दिल खोलकर गला मिलता है तो उसे गलत तरीके से पेश किया जाता है। वही यदि प्रधानमंत्री वहां जाकर अच्छे से खाना खाकर ,साड़ी दिया भी ओर लेकर भी आया ।उसे गलत दृष्टि से नहीं देखता है ।यदि सिद्धू एक अच्छा पैगाम एक अच्छी पहल करके नफरत की लकीर को मिटाना चाहता है ,उसपर टिप्पणी की जाती है। यह पप्पू यादव उस नफरत की लकीर को मिटाने का काम करता है, और करता रहेगा।
सांसद ने जिम का मुआयना किया मुआयना किया जिम के सामान में खराबी पाने पर भड़क गए सांसद ने ठेकेदार को पेमेंट रोकने का निर्देश दिया। सांसद ने कहा कि जब तक समान पूर्ण रुप से सुचारू और दुरुस्त नहीं हो जाता तब तक भुगतान नहीं करें।उन्होंने कहा कि शायद इस जिम से कोई तो हो जो कुछ अच्छा कर जाए।बo लo उo इंटर स्तरीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रुद्रधर झा नवल ने कहा कि निश्चित ही इस न्यू ओपन जिम से छात्र एवं छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा,साथ ही उनका बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगा। मौके पर बलदेव लक्ष्मण विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार यादव, राजेंद्र मंडल, अमृता कुमारी ,रामजी साह,अजय कुमार साह, बैजनाथ झा,जाप प्रखंड अध्यक्ष प्रवेश यादव, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष पप्रशांत यादव ,संजय कुमार सुमन ,नवीन यादव ,डिंपल पासवान, उमेश यादव, गुड्डू यादव, राकेश राम,चंदन मंडल(रघुनाथपुर मुखिया) समेत छात्रावास के सभी छात्र एवं छात्राएं NCC कैडेट उपस्थित थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार,updated by gaurav gupta