मऊरानीपुर (झाँसी) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर पवित्र मन्दिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जशोदा माता मन्दिर पर कन्या भोज, अखण्ड रामायण, कबड्डी, दंगल एवं मेला लगाया गया। कार्यक्रम के साथ भण्डारे का भी आयोजन किया गया । जिसमें सैकडों

श्रृदालुओं ने अपना हिस्सा लिया और दंगल के उपरान्त प्रसाद भी ग्रहण किया । दंगल एवं कबड्डी में भिन्न भिन्न स्थानों के पहलवानों ने आकर एक दूसरे के साथ हाथ मिलाकर हिस्सा लिया । कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष हरिश्चन्द्र आर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। और दंगल एवं कबड्डी को सम्पन्न कराया । दंगल एवं कबड्डी के पहले एक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जुलूस भी निकाला गया । जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। दंगल का कार्यक्रम भी प्रारम्भ हुआ । कार्यक्रम में पहलवानों ने हाथ मिलाकर कुश्ती की शुरुआत की और विजेता पुरुस्कार की दौड में प्रत्येक पहलवान ने अपनी कुश्ती का परिचय दिया । इसी के साथ कुश्ती दंगल की प्रतियोगिता सम्पन्न हुयी । अन्त में दंगल के विजेता को पुरुस्कार वितरण किया गया। दंगल के साथ भण्डारे का भी आयोजन भी किया गया। जशोदा माता मन्दिर के परिषद में चाट और गुब्बारे भी बिकते हुये देखने को मिले । अनेकों बच्चों के खान पीयन के सामान के साथ ठेले भी देखने को मिले।सौरभ भार्गव क्राइम रिपोर्टर मऊरानीपुर

loading...