मुरलीगंज – सदर प्रखंड के बुधमा चौक पर शनिवार की शाम साढ़े पांच ग्रामीणों ने एन एच 107को जाम कर आक्रोश प्रकट किया । ग्रामीणों का आरोप है की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ठेकेदार के द्वारा काफी अनियमितता की जा रही है । जिसके बाद ग्रामीण अनिमियता एवं संवेदक के खिलाफ एन एस एच 107 कर दिया गया ।जाम के कारण एन एच 107 पर गाडियों की काफी लम्बी लाइन लग गई । लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मिली जानकारी अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बुधमा चौक से धुरगाव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है पहले फेज में धुरगाव से बुधमा तक सड़क का निर्माण किया जा रहा था । सब जगह लोकल बालू को मिक्स कर ढलाई किया जा रहा था ।गिट्टी में भी मिट्टी मिला था। काम में काफी अनियमितता की जा रही है बुधमा चौक पर जब ठेकेदार ने काम चालू किया तो ग्रामीणों ने कहा सात माह पहले ही यहाँ सड़क की ढलाई की गई थी फिर इस पर ढलाई कर रहे है ।स्टीमेट है चार इंच जबकि डेढ़ इंच ही ढलाई की जा रही थी । इसी पर ग्रामीण भड़क गए और ठेकेदार को स्टीमेट के अनुसार करने को कहा तो ठेकेदार गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने लगा। इसी पर आक्रोश स्थानीय लोंगो ने एन एच को जाम कर दिया । ठेकेदार काम छोर मौके से फरार हो गया । सुचना पा कर भर्राही पुलिस मौके पर पहुच कर लोगो को आश्वासन दिया की ठेकेदार पर कारवाई की जाएगी ।पुलिस पदाधिकारी नेे अस्वासन पर कि मामला का उचित जाँच कर सवेंदक पर उचित करवाई की जायेगी तब जाकर जाम टूटा ।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण मो ० आज़ाद ,अमरदीप कुमार ,अमित कुमार ,मो० रिजवान ,माधो राम ,सुनील साह ,संजीव राम ,परवेज आलम ,मो० मंजूर सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजद थे । चंचल कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...