मुरलीगंज(मधेपुरा) – केरल में आयी प्रलयकारी बाढ़ पीड़ितों के लिए मुरलीगंज के विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने संयुक्त रूप से आम लोगो एवं व्यवसायियों से सहयोग के लिए अपील करते हुवे घूम घूमकर चंदा इकठ्ठा कर रहे है । जिसमें कहा जा रहा कि जिस प्रकार 2008 में आई प्रलयकारी बाढ़ ने बिहार को तबाह कर दिया था,ठीक उससे भी ज्यादा भयावह स्थिति है केरल की ।आज जरूरत है कि हम मुरलीगंजवासी भी कुछ के पाये केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए।

चेंबर्स ऑफ़ कोमर्ष, हेल्प लाइन, मारवाड़ी युवा मंच, उद्भव एक प्रयास, श्रीराम सेना एवं फ्रेंड्स युवा क्लब के संयुक्त आयोजन में केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सहयोग सहायता राशि जमा कर रहे है। सभी मुरलीगंज के आम जन से भी अपील कर रहे है कि वो इस नेक कार्य के लिए आगे आए।हेल्प लाइन सचिव विकास आनंद ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है । इसलिए सबो को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ।

वही माड़वाडी युवा मंच के अध्यक्ष बजरंग चौधरी ने बताया कि सभी लोगो के सहयोग से एक लाख से अधिक का सहयोग जुटाने की कोशिश में लगे है । वही चेमर्स ऑफ़ कोमर्ष के उपाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए देश के हर कोने से मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। व्यवसायियों सहित आम लोगो ने भीं बाढ़ पीड़ितों के सहयोग में रूचि दिखा रहे है । इस महान कार्य के लिए मुरलीगंज के आम जन से लेकर कई सामाजिक कार्यकर्ता भी सहयोग कर रहे है।

मौके पर सूरज जयसवाल, सूरज पंसारी,अभिनाश पासवान, चिराग अग्रवाल,उदय चौधरी,चंचल यदुवंशी, राजू बंसल, उमेश चौधरी,राजीव जायसवाल,अंकित चौधरी,मनीष कुमार, अंशु भगत, सूरज अग्रवाल, रविकांत कुमार समेत अन्य समाजसेवी मौजूद थे। रिपोर्ट – चंचल कुमार, updated by gaurav gupta

loading...