बनमनखी –

72 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, बिहार के पूर्णिया जिला के बनमनखी अनुमंडल कार्यालय के परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के द्वारा झंडोतोलन किया गया,वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार के आवास पर झंडोत्तोलन किया गया,और सलामी दी गयी राष्ट्रीय गीत के गूंज व भारत माता का नारा से वातावरण देश भक्तिमय हो गया। स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह, पंडित जवाहर लाल नेहरू, डॉ भीम राव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया,

स्कूली बच्चे भी शामिल रहे, राष्ट्रीय पर्व के इस मौके पर अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय,प्रखंड संसाधन,बनमनखी थाना,नगर पंचायत, अनुमंडल अस्पताल में देश प्रेमियों की भीड़ जुटने लगी|इस बार धूम धाम से सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में झंडा फहराया गया, बनमनखी में विभिन्न जगहों का झंडोतोलन कार्यक्रम

इस प्रकार रहा संपन्न हुआ। आप को बता दें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व हैं हमारे देश के वीर सपूतों ने देश को आजादी करने में अपनी जान गवाई, हमारे देश को आजाद कराने के लिए भगतसिंह, चंद्र शेखर आजाद, जैसे अनेक वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपनी जान न्योछावर की जिसके कारण आज भारत में सुख समृद्धि के तहत हमलोग रह रहे हैं,स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पे शामिल हुए – अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार,पुलिस पदाधिकारी विभास कुमार,बीडीओ किशोर कुणाल,थानाध्यक्ष के के दिवाकर, नगर पंचायत अध्यक्ष विजय साह, बीओ रामभगत यादव,प्रमुख कामेश्वर टुडू, वार्ड पार्षद राजेश सहनी, राम गुप्ता, अजय सिंह, राजू सिंह,संतोष चौरसिया जैसे गणमान्य लोग उपस्थित थे।रिपोर्ट – गौरव गुप्ता

loading...