कांडी(झारखंड) -प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत-रानाडीह के पंचायत भवन में एक बैठक आययोजित की गई। इस बैठक में 15 अगस्त को लेकर सभी सरकारी भवन में झंडोतोलन करने का समय सारणी निर्धारित किया गया है।
मुखिया-कृष्णा दास ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी-घुरूआ-8 बजे,आंगनबाड़ी-रानाडीह-8:05,आंगनबाड़ी-भंडरिया-8:10,आंगनबाड़ी-सोहगाड़ा(पूर्वी)-8:15,आंगनबाड़ी -सोहगाड़ा(पश्चिमी)-8:20,आंगनबाड़ी रामबान्ध-8:25 व उत्क्रमित प्रा विद्यालय-कुरकुटा-8:30,उ.प्रा. विद्यालय-रामबान्ध-8:35,राजकीय प्राथमिक विद्यालय-भंडरिया-8:40,मध्य विद्यालय-रानाडीह-8:45, राजकीय प्राथमिक विद्यालय-घुरूआ-8:50,उच्च विद्यालय-सोहगाड़ा-8:55,उच्च विद्यालय-रानाडीह-9:00 व मदरसा-कुरकुटा-9:05 व पंचायत सचिवालय में 9:30 बजे झंडोतोलन का समय निर्धारित किया गया है।
उपस्थित सभी लोगों की सर्वसम्मति से समय निर्धारित किया गया है।
बताते चलें कि आज की बैठक में 15 अगस्त के अवसर पर झंडोतोलन कार्यक्रम निर्धारण के बाद झंडोतोलन के अवसर पर प्रतियोगिता भी पंचायत अंतर्गत निर्धारण किया गया।
सभी विद्यालय वर्ग-1-2 तक-बिस्कुट दौड़,25 मीटर दौड़,सभी विद्यालय-वर्ग-3-5 तक 50 मीटर दौड़,चमच्च दौड़,सभी विद्यालय-6-8तक-100 मीटर दौड़,लंबी कूद,सभी छात्राओं को गणित प्रतियोगिता,सभी हाई स्कूल 9-10तक-100 मीटर दौड़,मेढ़क दौड़,सिर्फ छात्राओं के लिए गणित प्रतियोगिता।
कृष्णादास ने कहा कि ऐसे ऐतिहासिक पर्व पर बच्चों को प्रतियोगिता कराने से उनमें एक नया निखार आता है।वे अधिक खुश होते हैं। संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta