जानकीनगर(पूर्णियां) – बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार के नेतृत्व में, मिली गुप्त सूचना के आधार पर जानकीनगर थाना अंतर्गत रामनगर बजरंगबली चौक पर जानकीनगर पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर करके पूर्णिया की ओर से आ रहे एक टेंपू से 66.450 लीटर विदेशी शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी देते हुए बनमनखी एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली कि पूर्णिया की ओर से बनमनखी होते हुए जानकीनगर की ओर भारी मात्रा में एक टेंपू पर शराब लोड कर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही उक्त टेंपू को पकड़ने हेतु जानकीनगर में पुलिस टीम का गठन कर सघन घेरा बंदी की गई। इस दौरान टेंपू सहित दो युवक को विदेशी शराब के साथ हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि टेंपू से पुलिस ने 66.450 लीटर विदेशी शराब बरामद किया। मामले में मद्यनिषेध अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त हाउसिंग कॉलोनी गिरजा चौक पूर्णिया के आकाश कुमार व राहुल कुमार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया। सरकार के लाख कोशिशों के बावजूद थम नही रह शराब का अवैध धंधा। इस छापामारी अभियान में जानकीनगर थाना अध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पुअनि संजीव कुमार चौधरी, सअनि सुनील सिंह, सअनि विजय कुमार भारती आदि शामिल थे। रिपोर्ट – गौरव गुप्ता