कांडी( झारखंड) – प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष -रामलला दुबे ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र सौंपते हुए श्री दुबे ने कहा कि कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जाए। सुंडिपुर से श्रीनगर सोन नदी में व सुंडिपुर से मोखापी तक कोयल नदी में तट बंध निर्माण कराया जाए । भंडरिया से सुंडिपुर व अमहर से कवाखोह चचरिया होते हुए चोका तक सिंचाई नहर निर्माण कराई जाए । सोन नदी में बलियारी नौहटा के पास पुल निर्माण कराई जाए ।कांडी के सभी गांवों में बिजली मुहैया कराई जाए।कांडी में कोल्ड स्टोर बनवाई जाए।सोन नदी के टापू भूखंड(सोनपुरा से डुमरसोता के बीच मे )पावर प्लांट लगाई जाए।कांडी प्रखण्ड में दूध शीतल केंद्र खोला जाए ।कांडी में पंजाब नेशनल बैंक एक सुंडिपुर में स्टेट बैंक खोलवाई जाए।कांडी अस्पताल में एक महिला व पुरुष डॉक्टर की नियुक्ति कराई जाए पारा शिक्षक,किसान मित्र,स्वास्थ्य सहिया को सम्मान जनक व्यवस्था दिया जाए।
उक्त आवश्यक योजनाओं के संबंध में मांग पत्र सौंपते समय साथ में श्रीकांत पाण्डेय, राजेंद्र पाण्डेय भी थे ।
मांग पत्र सौंपते हुए रामलला दुबे ने कहा कि उक्त सभी आवश्यक बिंदुओं पर जन हित का ख्याल रखते हुए कुल कार्यों को शीघ्र प्रारम्भ किया जाए,जिससे प्रखण्ड वासियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।संवाददाता-विवेक चौबे, updated by gaurav gupta